
ममता का विपक्ष पर वार
कहा : मेरी साड़ी पर कालिख फेंकने वाले मोबिल कैसे डालते हैं मुझे भी पता है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी साड़ी पर कालिख फेंकने की योजना बनाने वालों को शायद पता नहीं कि मोबिल कैसे डाला जाता है, यह मुझे अच्छी तरह मालूम है। ममता बनर्जी सोमवार को नवान्न में संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग शव लेकर नवान्न अभियान करने की योजना बना रहे हैं वह यह ओछी राजनीति बंद करें। असल में भाजपा बोका है, जिसे सीपीएम धोखा दे रही है और कांग्रेस उसकी पोका है।
ममता ने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ हर कोई षडयंत्र रच रहा है। विपक्ष की भ्रामक बातों में आकर कुछ लोग भ्रमित हो रहे हैं। मुझे हर चीज की जानकारी है, मैं भी उनकी जैसा कर सकती हूं लेकिन मेरी प्राथमिकता जनता को शांति से रहने देना है।