
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव हुआ है। घटना दालकोला स्टेशन की है जहां शुक्रवार (20 जनवरी) को नई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया। ट्रेन दालकोला स्टेशन से गुजर रही थी कि तभी अचानक सी-6 कोच पर पत्थर फेंका गया जिससे खिड़की पर दरारें आ गईं। आपको बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि दालखोला के नजदीक एक जोरदार आवाज सुनने को मिली जिससे सभी अचंभित हो गए। इसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ अधिकारियों को सूचना दी गई। आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक यात्री ने बताया कि लगभग 4 बजे के आसपास एक जोरदार आवाज आई और सामने कांच में दरारें पड़ गई।