हुगली पुलिस की मदद से हावड़ा स्टेशन में चोरी हुआ लैपटॉप मिला

हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस से शातिर चोर ने चुरा लिया था बैग
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन में पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कमरे में ओडिशा का रहनेवाला विभुप्रसाद कर नामक यात्री चढ़ा और वह बैग को एक साइड रखकर निश्चिंत हो गया। बैग में आईपैड, लैपटॉप व अन्य जरूरी कागजात थे। इनमें डेबिट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक था। उसने हर जगह बैग की तलाश की लेकिन उसे नहीं मिला। इसके बाद उसने जीआरपी को इसकी जानकारी दी। वह व्यापार के सिलसिले में कोलकाता आया था। उसने ओडिशा में एक दोस्त से अपने आईपैड को ट्रैक करने के लिए कहा। रात भर की कोशिश के बाद आखिरकार ट्रैक करने में कामयाबी मिली। उसे पता चला कि आईपैड हावड़ा से 40 किलोमीटर दूर हुगली के बंडेल इलाके में है और थाना चुंचड़ा है। इसलिए विभुप्रसाद ने मामले की सूचना चुंचुड़ा थाने में दी। थाने के आईसी अनुपम चक्रवर्ती के निर्देश पर उपनिरीक्षक अनिमेश हजारी ने घटना की जांच शुरू की। पुलिस को खोए हुए आईपैड का सही लोकेशन मिल गया। वह बंडेल के बालीकाटा इलाके में था। शुक्रवार को उस क्षेत्र के रहनेवाले इंदु मुदलिया के घर की तलाशी के बाद लैपटॉप, आईपैड बैग बरामद किया गया। पुलिस ने इंदु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इंदु पहले से लंबी दूरी की ट्रेनों से कीमती सामान चोरी करता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा आगे पढ़ें »

ऊपर