
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत आर्मेनियन स्ट्रीट स्थित दुकान से 3 लाख रुपये नकद चुरा लिए गए। घटना को लेकर दुकान के मालिक वरुण खंडेलवाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार दुकान के मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले किसी ने उनकी दुकान में रखे तीन लाख रुपये नकद चुरा लिए। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस दुकान और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।