मालवाहक लॉरी के आने से जाम में फंसी मां जगद्धात्री की प्रतिमा

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरन वैद्यबाटी में मालवाहक लॉरी के आने से मां जगद्धात्री की प्रतिमा जाम में फंस गयी। लॉरी के आने की वजह से जिस लॉरी में मां की प्रतिमा रखी थी वह तारों में ऐसी फंसी कि निकलने में घंटों का वक्त लग गया। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में भी इसे लेकर इतना गुस्सा पनपा कि मालवाहक लॉरी के कांच को तोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार कई पूजा कमेटियां शोभा यात्रा का समापन कर जीटी रोड के निकट ज्योति मोड़ पर खड़ी थीं। वे सभी अपने निकटतम घाटों पर प्रतिमा विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह ज्योति मोड़ के पास विपरीत दिशा वैद्यवाटी की ओर से आ रही माल से लदी एक लॉरी अंदर आ गई। नतीजतन चक्रवर्ती मोहल्ले की प्रतिमा ,जिस लॉरी पर थी, वह एक घर के पास बिजली के तार में फंस गई। माल से भरी लॉरी प्रतिमा की लॉरी के बगल में खराब हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख मालवाहक वाहन का चालाक फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर चंदननगर थाना पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC ने मांगा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताने के बाद आज गुरुवार(25 अप्रैल) को संज्ञान लिया आगे पढ़ें »

ऊपर