राज्यभर में डेंगू से मरने वालों की संख्या 11

विधानसभा में ममता ने कहा, ठंड बढ़ेगी डेंगू कम होगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पिछले कई दिनों से राज्यभर में डेंगू के मामलों ने सरकार की नींद हराम कर दी है। डेंगू पर रोकथाम के लिए रोजाना बैठके होती है, दिशा-निर्देश दिये जाते है। कोलकाता नगर निगम से लेकर विधानसभा तक में डेंगू की स्थिति पर विपक्ष ने जमकर हो-हल्ला मचाया। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डेंगू की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या 11 हैं जिसमें सरकारी अस्पताल में 6 तथा गैर सरकारी अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई हैं। डेंगू से मरने वालों के ये आकंड़े बताने के साथ ही ममता ने कहा कि प्राकृतिक कारणों से डेंगू बढ़ता है। ठंड बढ़ते ही मामले कम होंगे। सरकार स्थिति पर नियंत्रण कर रही है। मौजूदा समय में काफी हद तक स्थिति नियंत्रित भी है।
ममता ने कहा कि एक समय था ​जब डेंगू के मामले 11 हजार तक पहुंच जाते थे। आज यह संख्या सिमट कर 500 पर आ गयी है। कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, हुगली तथा सिलीगुड़ी में डेंगू के अधिक मामले देखे गये है। सरकारी आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को मानते हुए ही डेंगू के तथ्यों को पोर्टल में नहीं दिया जा रहा है। मालूम हो कि हाल में मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रशासनिक बैठक भी थी जिसमें समस्त अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिया गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां और विधि

नई दिल्ली : पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या तक चलते हैं। 29 सितंबर यानी कल से आगे पढ़ें »

ऊपर