कोरोना को लेकर राज्य सरकार कर रही है बेहतर काम  – पार्थ

झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम शहर के बाछुरडोबा स्थित ननीवाला विद्यालय प्रांगण में जंगल महल उत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष आठवें वर्ष इस उत्सव का आयोजन किया गया है। 17 जनवरी को जंगल उत्सव के उद्घाटन समारोह में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस दिन उन्होंने प्रदीप प्रज्जवलित कर जंगलमहल उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर झाड़ग्राम के आला अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में अपने विचार प्रकट करते हुये राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह इस जंगलमहल उत्सव के उद्घाटन में आकर काफी प्रफुल्लित हुये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के काफी कार्य हुये हैं और कोरोना को लेकर राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। झाड़ग्राम के रघुनाथपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया है उसके अलावा झाड़ग्राम में उद्योग समेत अन्य विकासमूलक कार्य को लेकर राज्य सरकार आने वाले दिनो में और काम करने वाली है। उन्होने इस दिन कोरोना से आतंकित न होकर सतर्क रहने की सलाह भी दी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से आगे पढ़ें »

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

ऊपर