
विवाद के कारण डॉक्टरों की टीम गठित
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल विवाद को लेकर नई कमेटी का गठन किया है। डॉक्टर गोपालकृष्ण ढाली के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में डॉक्टर संजय चट्टोपाध्याय, असीम कुंडू, योगीराज रॉय, सौरव मणि शामिल हैं। समिति के सभी सदस्य एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टर हैं। ज्योतिर्मय पाल, विभूति साहा और सौमित्र घोष को नई समिति से हटा दिया गया है।
स्वास्थ्य भवन द्वारा कुछ दिन पहले प्रकाशित कोविड उपचार प्रोटोकॉल के खिलाफ स्वास्थ्य भवन के अंदर विरोधाभास शुरू हो गया था। इस विरोध के बाद रातों-रात प्रोटोकॉल बदल दिया गया। इस घटना के बाद गुरुवार को राज्य की ओर से नई प्रोटोकॉल कमेटी का गठन किया गया। स्वास्थ्य भवन की ओर से 31 दिसंबर को कोविड उपचार प्रोटोकॉल प्रकाशित किया गया था। इस प्रोटोकॉल में हेल्थ बिल्डिंग ने कोविड के इलाज में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी और मालनुपिरवी के इस्तेमाल को मान्यता दी थी। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी एक कॉकटेल थेरेपी है और मालनुपिरवी एक मौखिक दवा है। सरकारी नीति-निर्माण में शामिल प्रभावशाली चिकित्सकों ने नए प्रकाशित प्रोटोकॉल के बारे में संदेह व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भवन के प्रकाशित प्रोटोकॉल में कहा गया है कि ओमिक्रॉन के मामले में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी प्रभावी नहीं थी। उनके मुताबिक, इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए रोजाना कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में अचानक एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी की पहचान क्यों की जाती है? मालनुपिरवी के मामले में भी ओमिक्रॉन पर काम करने का ऐसा कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला। केंद्र ने अभी तक मैलानोविर और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी के आवेदन के लिए दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। उनका आरोप है कि जहां केंद्र सरकार ने इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है, तो राज्य प्रोटोकॉल में इन दो चिकित्सा प्रक्रियाओं का उल्लेख क्यों किया गया है। इसका वे मुखर विरोध कर रहे थे।
स्वास्थ्य भवन की ओर से स्वास्थ्य भवन ने 31 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी और मालनुपिरवी को कोविड के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉक्टरों ने फैसले का विरोध किया। बाद में डीएमई डॉ. अजय चक्रवर्ती ने एक बयान में कहा कि दोनों चिकित्सा प्रक्रियाओं के संबंध में केंद्रीय दिशानिर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। इसलिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी और मालनुपिराविर को कोविड उपचार प्रोटोकॉल से वापस ले लिया गया।