SSC Scam : कुंतल के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी भ्रष्टाचार मामले (SSC Scam) में ईडी ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता कुंतल घोष (Kuntal Ghosh) के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में कई प्रभावशालियों के नाम भी दिये गये हैं। बैंकशाल कोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी व एक पूर्व डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया गया है। पूर्व डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के एडवाइजर थे। सूत्रों ने बताया है कि 104 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के 75 नंबर पन्ने पर इस बारे में उल्लेख किया गया है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के निर्देश पर इस स्कैम को चलाया गया था। फिलहाल इस मामले में आधे दर्जन से अधिक तृणमूल नेताओं (TMC Leaders) और कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी, हालांकि इस मामले में कई अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है। इधर, ईडी की माने तो 325 अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए कुंतल ने कमिशन के तौर पर लाखों रुपये लिये थे। निजी कॉलेज संगठन के तत्कालीन अध्यक्ष तापस मंडल से प्राप्त 3 करोड़ 25 लाख रुपये में से कुंतल ने 325 अयोग्य उम्मीदवारों के रोजगार के लिए 25 लाख रुपये कमिशन के रूप में रखे थे। उन्होंने बाकी के तीन करोड़ रुपए तापस के करीबी गोपाल दलपति के जरिए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी तक पहुंचाए थे। गोपाल ने रुपये अपने रिश्तेदार के जरिये पार्थ चटर्जी के कार्यालय में पहुंचाया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर