मां फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार पलटी, 5 घायल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार की रात मां फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार पलटने से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। दुर्घटना के कारण आधे घंटे तक फ्लाईओवर पर वाहनों का यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात 11 बजे एक तेज रफ्तार कार पार्क सर्कस से ईएम बाइपास की तरफ जा रही थी तभी बीच रास्ते में तपसिया के पास कार फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। कार के सामने की सीट पर बैठे लोगों ने सीट बेल्ट पहन रखा था जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट नहीं आयी। पुलिस ने घातक कार को जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच के अनुसार ब्रेक फेल होने से दुर्घटना घटी थी। पुलिस की ओर से कार की मैकेनिकल जांच कर पता लगाया जाएगा कि उसमें कोई यांत्रिक गड़बड़ी थी या नहीं। पुलिस की ओर से मां फ्लाईओवर पर स्पीड कैमरा की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल मां फ्लाईओवर पर दो स्पीड कैमरे हैं। अब इसे बढ़ाकर 8 किया जाएगा। अगर कोई वाहन स्पीड लिमिट का उल्लंघन करता है तो ऑटोमेटिक अभियुक्त के मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा। मौजूदा समय में रोजाना 60 से 65 स्पीड उल्लंघन के मामले मां फ्लाईओवर पर घटते हैं।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर