
कहा, सत्ता व विपक्ष दोनों ही सदन के भीतर नहीं ले जा सकते हैं प्लेकार्ड
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के भीतर अब प्लेकार्ड लेकर जाने की अनुमति न तो विपक्ष के विधायकों को होगी, न सत्ता पक्ष को। सोमवार को विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सख्त आदेश दिया कि अब सदन के भीतर प्लेकार्ड पर रोक लगायी जा रही है। मालूम हो कि हाल ही में विधानसभा के भीतर विरोधी दल भाजपा के विधायकों ने प्लेकार्ड लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की थी जिसके प्रतिवाद में उसी समय सत्ता पक्ष तृणमूल के विधायकों ने भी डॉन्ट टच माई बॉडी लिखा प्लेकार्ड लेकर सदन के भीतर विरोध करना शुरू कर दिया था। इसे सदन की गरिमा के प्रतिकूल मानते हुए ही स्पीकर ने यह आदेश दिया है क्योंकि पहली बार विपक्ष के खिलाफ प्रतिक्रिया स्वरूप सत्ता पक्ष ने सदन के भीतर इस तरीके से विरोध किया था।