
भाष्कर मुखर्जी बने बीरभूम के नए एसपी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शनिवार को राज्य के बीरभूम के जिला के एसपी का तबादला किया गया। एसपी बीरभूम नगेन्द्रनाथ त्रिपाठी को ओएसडी वेस्ट बंगाल पुलिस डायेरक्टोरेट बनाया गया है। एसपी सुंदरवन भाष्कर मुखर्जी को एसपी बीरभूम एवं एसपी एसीबी कोतेश्वर राव नालावथ को एसपी सुंदरवन बनाया गया है।