
दक्षिण 24 परगना : कहतें कि कब किसकी किस्मत पलट जाए और वो भिखारी से राजा बन जाए यह कोई नहीं कह सकता है। कैनिंग के तालदी के बयारसिंह से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एककिसान की किस्मत ऐसी चमकी वो करोड़पति बन गया। इलाके में हर कोई इसकी चर्चा करने में लगा हुआ है। मालूम हो कि उसने 300 के एक लॉटरी टिकट को खरीदा था, जिससे वह अमीर बना। इसके बाद वह सुरक्षा के लिए कैनिंग थाने पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई । कैनिंग थाने की ओर से किसान को सुरक्षा का आश्वसन दिया गया।