
कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचे। नवान्न में सीएम ममता बनर्जी के साथ सौरव गांगुली ने मुलाकात की। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष करीब 25 मिनट मुख्यमंत्री के कक्ष में रहें। नवान्न सूत्रों के मुताबिक, उनके बीच कुछ देर बंद कमरे में मुलाकात हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह बैठक किस बारे में है।