टेट परीक्षा के एडमिट कार्ड में कहीं पाकिस्तान तो कहीं दुबई का पता !

बोर्ड ने कहा, सुपर इम्पोज कर फेेक एडमिट कार्ड किये जा रहे वायरल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 11 दिसम्बर को राज्य में टेट (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा होने वाली है। इसमें लगभग 7 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं। प्राइमरी में कक्षा 1 से 5 तक के टीचरों की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा होगी। हालांकि शुरू से ही विवादों में रही टेट परीक्षा को लेकर अब नया विवाद उत्पन्न हो गया है।
हाल में चालू हुआ एडमिट कार्ड जारी करने का काम
11 तारीख को होने वाली टेट परीक्षा के लिए हाल में वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एडुकेशन की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया चालू हुई थी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम से लेकर परीक्षा की तिथि, समय, स्थान, रोल नंबर के अलावा एग्जामिनेशन सेंटर यानी परीक्षा के स्थान समेत विभिन्न तथ्यों का उल्लेख किया जाता है। एडमिट कार्ड को दिखाकर ही उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन सेंटर में घुसने की अनुमति दी जाती है। हालांकि 11 तारीख से होने वाली टेट परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं, उनमें से कई ऐसे एडमिट कार्ड सन्मार्ग को मिले हैं, ​जिनमें एग्जामिनेशन सेंटरों के नाम कहीं पाकिस्तान तो कहीं दुबई के हैं। इस तरह के कई एडमिट कार्ड हैं जिनमें उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर आदि के साथ इस तरह के अजीबो-गरीब एड्रेस का भी उल्लेख है।
इस तरह का पता है एडमिट कार्ड में
पुरुलिया के रमेश मुदी नाम के उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में एग्जामिनेशन सेंटर के तौर पर यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब का पता दिया गया है जो पाकिस्तान के लाहौर में है। इसी तरह एक एडमिट कार्ड में एचसीटी मेन कॉलेज, दुबई का पता दिया गया है।
क्या कहा शिक्षक संगठन ने
बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि यह अद्भुत मामला है कि इस तरह टेट के एडमिट कार्ड में विदेशों के स्थान का नाम उल्लेख किया गया है। इसमें कोई तकनीकी समस्या भी हो सकती है, लेकिन ऐसा उचित नहीं है क्योंकि टेट को लेकर यूं ही काफी विवाद चल रहा है। इसकी उचित जांच होनी चाहिये ताकि राज्य के संबंध में कोई गलत संदेश न जाये। एडमिट कार्ड अगर ऑरिजनल है तो यह प्राथमिक शिक्षा पर्षद की गलती है जिसे सुधारना चाहिये।
बोर्ड ने कहा, इसके पीछे है षड्यंत्र
इस तरह के एडमिट कार्ड को लेकर बोर्ड ने सख्त रवैया अपनाया है। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा पर्षद के चेयरमैन गौतम पाल ने सन्मार्ग से कहा, ‘सभी एडमिट कार्ड पूरी तरह फेक हैं। हम लोग इसके खिलाफ शिकायत करा रहे हैं और इसके खिलाफ साइबर थाने में शिकायत की जा रही है। एडमिट कार्ड ऑरिजनल है, लेकिन सुपर इम्पोज करके पते के स्थान पर विदेशों का पता डाला गया है। यह बोर्ड की छवि धूमिल करने की साजिश है और इसके पीछे बड़े षड्यंत्रकारी शामिल हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर