भाटपाड़ा में कहीं गाड़ी में मिला बम तो कहीं हुई बमबारी

समाजविरोधियों के शराब पीने का प्रतिवाद करने को लेकर इलाके को किया गया अशांत
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा पालिका के 35 नंबर वार्ड इलाके में जहां एक गाड़ी से बम बरामद होने को लेकर लोगों मे आतंक मच गया वहीं वार्ड नंबर 15 में समाजविरोधियों ने दिन-दहाड़े बमबारी कर इलाके में अशांति मचा दी। इन दोनों ही घटनाओं को केंद्र कर पालिकावासी आतंकित हो उठे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भाटपाड़ा थाने की पुलिस को 34 नंबर वार्ड के बूड़ीबड़तल्ला इलाके में खड़ी एक कार में भारी संख्या में बम होने की खबर मिली। इसके बाद ही एक टीम ने वहां पहुंचकर गाड़ी को घेर लिया। वहीं इस गाड़ी में शक्तिशाली बम होने की बात से ही इलाके के लोग आतंकित हो उठे। बाद में बम स्क्वॉयड की टीम ने वहां पहुंचकर कार से कुल 6 बम बरामद कर लिये और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में बमबारी करने और इलाके को अशांत करने के लिए वह बम वहां खड़ी गाड़ी में रखा गया था। बताया गया है कि वह गाड़ी खराब है और कई दिनों से उस इलाके में ही खड़ी है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गयी है कि बम किन लोगों ने वहां रखे थे। दूसरी ओर भाटपाड़ा पालिका के 15 नंबर वार्ड गोलघर नेताजीपल्ली निवासी दीपाली दे के घर को लक्ष्य कर बुधवार को दिन-दहाड़े बमबारी की गयी। वहीं समाजविरोधियों ने गोलघर अस्पताल के जनरेटर रूम को भी लक्ष्य कर दो बम मारे जो कि फटे नहीं। मोटरसाइकिल पर आये कुछ युवकों ने वहां बमबारी की और फरार हो गये। बाद में जगदल थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर 2 टिफिन बम बरामद कर लिये। दीपाली ने आरोप लगाया कि उस इलाके में कुछ समाजविरोधी अवैध रूप से अड्डा मारते हैं और शराब पीते हैं जिसका विरोध करने के कारण ही अभियुक्तों ने ऐसा किया है। इलाके के लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर समाजविरोधियों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

पापा बनने वाले हैं मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी

मुंबई : मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी पापा बनने वाले हैं। रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी आगे पढ़ें »

ऊपर