
बशीरहाट : बशीरहाट थाना अंतर्गत संग्रामपुर-शिवहाटी ग्राम पंचायत के बोलदेघाटा ग्राम में तपन बंद्योपाध्याय के घर के निकट उनकी जमीन के नीचे सोमवार को पानी की पाइप लाइन बिछाने को लेकर खुदाई का काम किया जा रहा था तभी किसी फिल्मी कहानी की तरह वहां से गुप्तधन बाहर आने लगे। बताया गया है कि वहां से एक के बाद एक चांदी के सिक्के निकलने लगे जिसे लेकर लोगों की भीड़ वहां पहुंच गयी। लोगों ने जमीन पर कुदाल फावड़े लेकर खुदाई शुरू की और जिसके हाथ जो सिक्के लगे वे लूट ले गये।