
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य चुनाव आयोग के समक्ष शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाना एक बड़ी चुनौती है। भले ही कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों पर ही मतदान है। हालांकि किसी भी प्रकार की खामी चुनाव आयोग इस दौरान नहीं रखना चाहता है। रविवार को मतदान के बाद आयोग तुरंत मतगणना के लिए भी जुट जाएगा। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि यदि कहीं से भी किसी भी प्रकार से छप्पा वोट (फर्जी) मतदान की शिकायत आती है, तो पुलिस से लेकर आयोग के कंट्रोल रूम में कर सकेंगे शिकायत।
ये रहे कंट्रोल रूम के नंबर
033-22900040/0041
जिला कंट्रोल रूम नंबर
033- 2448- 8051
033- 2448- 8052
033- 2448- 8053
033- 2448- 8054
मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 1950
टोल फ्री नंबर-1800 345 5553
ई-मेलः [email protected]
ई-मेल : [email protected]
कंट्रोल रूम (लालबाजार)- 033 2214 3230/1310/3024
ट्रैफिक कंट्रोल रूम (लालबाजार)- 033 2214 3644/2250 5096