
कोलकाताः राज्य में कोरोना बेलगाम है और इसी बीच सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोरोना काल में आदर्श मानदण्ड स्थापित किया है। उन्होंने पूरे राज्य को राह दिखायी है। अभिषेक ने कहा कि अगले दो महीने तक उनके संसदीय क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक सभा पर रोक लगायी जा रही है। यानी फरवरी महीने तक यहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा। कोरोना की मौजूदा स्थितियों पर अभिषेक ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि कोरोना का यह काल किसी भी हाल में चुनाव, मेला या अन्य बड़े कार्यक्रम के लिए उचित नहीं है। सांसद होने के नाते मैं अपने संसदीय क्षेत्र में पाबंदी लगा सकता हूं, बाकी सब राज्य का विषय है। इसी बीच वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ कुणाल सरकार ने भी अभिषेक के इस प्रयास की सराहना की है।
ट्वीट में कहा…
Endorse Abhishek Bannerji’s point of view..Let’s implement .
— KunalSARKAR (@KunalCardiac) January 8, 2022
सभी बाजारों को किया जा रहा बंद
बैरकपुर व कमरहट्टी पालिका के बाद अब पानीहाटी पालिका ने भी पालिका क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए महत्वपूर्ण घोषणा कर दी। पालिका क्षेत्र के बाजारों को जहां सप्ताह के तीन बंद रखा जायेगा वहीं आज रविवार को छोड़कर अब से हर रविवार को पालिका क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
वहीं, सिलीगुड़ी में भी कोरोना का संक्रमण हर एक दिन बाद अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। कोरोना के सुपर स्प्रेडर बने सिलीगुड़ी के 23 बाजार रोस्टरवाइज बंद किये जायेंगे। कल से ही बाजारों में बंदी शुरू होगी। बाजार कमिटियों व पुलिस के साथ बैठक के बाद लिया गया अहम फैसला। मार्केट में मास्क के इस्तेमाल तथा दैहिक दूरी सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी बाजार कमेटी की रहेगी।