
कोलकाताः कोलकाता से मानो ठंड गायब ही हो गई है। बुधवार को तापमान में मामूली गिरवाट आ सकती है। गुरुवार से फिर तेज हवा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दक्षिण बंगाल में अगले 5 दिनों तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा। तटीय जिलों में सुबह हल्का कोहरा रहेगा। उत्तर बंगाल में अगले 3 दिनों तक कोहरा छाया रहेगा।