
कोलकाता : राजभवन और शिक्षा विभाग में बढ़ सकती है तनातनी। राजभवन की तरफ से एक बार फिर सभी विश्वविद्यालयों को चिट्ठी दी गई है और साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी गई है। इससे पहले भी यह चिट्ठी दी गई थी मगर सूत्रों के मुताबिक कोई जवाब नहीं आने के बाद फिर से रिमाइंड कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में राजभवन की ओर से नवान्न को भी पत्र भेजा गया है। समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की जयंती राज्य सचिवालय नवान्न में पालित किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु उपस्थित थे।