
कोलकाता : न्यू ईयर ईव के पहले महानगर में 5 करोड़ की हेरोइन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना इंटाली थानांतर्गत सियालदह स्टेशन की है। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त तस्कर को पकड़ा है। अभियुक्त का नाम प्रशांत सरकार (26) है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।