
एमजी रोड व राजा राम मोहन राय सरणी की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में 1.31 करोड़ रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम्स अधिकारियों ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट के एमजी रोड व राजा राम मोहन राय सरणी क्रॉसिंग की है। अभियुक्तों के नाम अशोक मंडल, राजीव मंडल, शांतिपद मंडल और समीर सरदार है। उक्त चारों ही बनगांव के रहनेवाले हैं। जानकारी के अनुसार कस्टम्स अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सीमांत इलाके से तस्करी का सोना लाकर बड़ाबाजार में सप्लाई करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर कस्टम्स की टीम सियालदह से बड़ाबाजार आने वाले रास्ते पर निगरानी करनी लगी। निगरानी के दौरान कस्टम्स की टीम ने 4 लोगों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 6 विदेशी सोने के बिस्कुट मिले। उक्त सोने की बिस्कुट का वजन 2.41 किलो है। जब्त सोने की कीमत बाजार में 1.31 करोड़ रुपये है। अदालत ने चारों को 23 दिसंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया।