चेतला में गैस सिलेंडर लीक होने से झुग्गी में लगी आग, चार घायल

कोलकाता : चेतला थानांतर्गत चेतला रोड स्थित एक झुग्गी में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। घटना में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान वरुण मंडल (32), पद्मा मंडल (24), अंकुश मंडल (7) और जिशु मंडल (2) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह 7.20 बजे जब पद्मा घर में खना बना रही थी तभी गैस लीक होने से झुग्गी में आग लग गई। घटना के वक्त घर में मौजूद पद्मा और उसके परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलने की कोशिश में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल के एक इंजन ने आग पर काबू पा लिया। वहीं सभी घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंकुश और जिशु को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकी वरुण और पद्मा अब भी इलाजरत हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर