
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सॉल्टलेक और न्यूटाउन में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ विधाननगर सिटी पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने सेक्टर 5 के इंफीनिटी बिल्डिंग में चल रहे अवैध कॉल सेंटर में छापामारी की। पुलिस ने कंपनी के दो डायरेक्टर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य खुद को नामी कंपनी का कर्मचारी बताकर अमरीका के नागरिकों को फोन करते थे। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।