सिलीगुड़ीः आखिरकार माटीगाड़ा नाबालिग छात्रा दुष्कर्म व हत्या मामले के दोषी मोहम्मद अब्बास को उसके कुकर्मों की सजा मिल गई। शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत के न्यायाधीश ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मोहम्मद अब्बास को फांसी की सजा सुनाई। इस मामले के सरकारी पक्ष के अधिवक्ता विभाष चटर्जी ने कहा दोषी के खिलाफ 22 गवाहों को अदालत में पेश किया गया था। मालूम हो कि एक वर्ष पहले 21 अगस्त 2023 को माटीगाड़ा थानांतर्गत एक सुनसान जगह पर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नाबालिग के घर का दौरा किया था। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से यह सिलीगुड़ी पाॅक्सो कोर्ट में विचाराधीन था।