
सिलीगुड़ी : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8 लोगों की घायल होने की खबर है। घटना शुक्रवार की सुबह इंग्रेजबाजार थाना के आम बाजार 34 नं. एनएच रोड पर हुआ। मालूम हो कि ड्राइवर समेत कुल 10 लोग कार से मुर्शिदाबाद जिले के उमरपुर से सिलीगुड़ी जा रहे थे तभी बाईपास इलाके में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे इस घटना में 2 की मौत और 8 घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।