नंदीग्राम छोड़ सकते हैं शुभेंदु, लड़ सकते हैं कांथी लोकसभा सीट से

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नंदीग्राम को लेकर मामला समाप्त होने से पहले ही यहां के विधायक पद से शुभेंदु अधिकारी हट सकते हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी कांथी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। रेल अथवा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के तौर पर वह अगले विधानसभा चुनाव में लड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस पर अमित शाह व जेपी नड्डा की सहमति भी मिल चुकी है। ना केवल शुभेंदु बल्कि लॉकेट चटर्जी को हुगली के बजाय बीरभूम में शताब्दी राय की सीट से लड़ाया जा सकता है। वहीं भारती घोष को घाटाल लोकसभा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कुछ नये चेहरे भी लोकसभा चुनाव में उतारे जा सकते हैं। मिठुन चक्रवर्ती को उत्तर कोलकाता से उतारा जा सकता है। दमदम में तपन सिकदर के भतीजे सौरव सिकदर को उतारने की बात पर पार्टी विचार कर रही है। पार्टी इसके अलावा भी कई और बदलाव अपनी रणनीति में कर सकती है जिसके तहत अल्पसंख्यकों को अपनी ओर करने की कोशिश भी शामिल है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा को कुछ अहम जिम्मेदारियां लोकसभा चुनाव में बंगाल के लिए दी जा सकती हैं। सौमित्र को उम्मीदवार बनाया जायेगा या नहीं, इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं शमीक भट्टाचार्य को बशीरहाट की सीट मिल सकती है। जिलों-जिलों में हर सीट से 3 नामों को चुना जा रहा है जिनमें स्क्रूटिनी की जायेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां और विधि

नई दिल्ली : पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या तक चलते हैं। 29 सितंबर यानी कल से आगे पढ़ें »

ऊपर