ममता के जिला दौरे पर शुभेंदु ने लगाया गंभीर आरोप

Fallback Image

शुभेंदु ने की सबसे अधिक हेलिकॉप्टर से यात्रा : कुणाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिला दौरे को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मिड डे मील के रुपये का इस्तेमाल तृणमूल सुप्रीमो के 2 महीने पहले हुए हिंगलगंज दौरे के लिये किया गया। हिंगलगंज ट्रिप में 1 करोड़ 35 लाख रु. खर्च किये गये थे। शुभेंदु ​अधिकारी ने कहा, ‘स्कूली बच्चों के प्लेट से निवाला छीनकर उनके (ममता बनर्जी) के ट्रिप की फंडिंग की गयी, यह शर्मनाक है।’ इसके साथ ही विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले फंड का उपयोग भी उनकी ट्रिप के लिए किया गया। शुभेंदु ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार दिवालिया हो गयी है क्योंकि मिड डे मील भोजन और दूसरी योेजनाओं के फंड का इस्तेमाल उनकी ट्रिप के लिए किया जा रहा है।’
इधर, इस मुद्दे पर जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘किस मद में कितना खर्च हो रहा है, यह प्रशासनिक विषय है। शुभेंदु जब पर्यवेक्षक थे तो उस समय हेलिकॉप्टर से जिलों का दौरा करते थे, किस मद से वह रुपये लेते थे ? क्यों लेते थे ? शुभेंदु ने ही सबसे अधिक हेलिकॉप्टर से यात्रा की है। नरेंद्र मोदी या अमित शाह जब बंगाल दौरे पर आते हैं तो किस मद से रुपये लिये जाते हैं ? किसी ना किसी सरकारी मद से ही इन्हें मिटाया जाता है। ऐसा नहीं होता कि बैंक से रुपये निकालकर एटीएम के माध्यम से खर्च किये जाते हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर