
कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर परिषदीय मामलों के मंत्री पार्थ जमकर बरसे। मंगलवार को पार्थ ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी असल में जुगाड़दार अधिकारी हैं। अगर ममता बनर्जी न होती तो अधिकारी परिवार अधिकारी न होता। पार्थ ने कहा कि शुभेंदु ने ब्लैक बोर्ड नहीं लिया जबकि उन्होंने ब्लैक मनी ली है। विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें ये सब बातें ध्यान रखने की जरूरत है। आज वह जो भी हैं सब जुगाड़ किया गया है। पार्थ नियुक्ति में घोटाले को लेकर शुभेंदु पर निशाना साध रहे थे।