
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने राज्य के विपक्षी नेता के खिलाफ दायर सभी एफआईआर पर रोक लगा दी है। मालूम हो कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 26 एफआईआर दर्ज हैं। कोर्ट ने इन सभी पर रोक लगा दी है। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को हाईकोर्ट की जस्टिस राजशेखर मंथर बेंच में हुई। जज ने उनके खिलाफ सभी मामलों पर रोक लगा दी है। शुभेंदु ने अपने खिलाफ एक प्राथमिकी के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अदालत से उनकी दलील थी कि या तो एफआईआर को खारिज कर दिया जाए या सीबीआई को आरोपों की जांच करने दी जाए।