
डेमो पिक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पर्णश्री थानांतर्गत बेहला फ्लाइंग क्लब के निकट मौजूद झाड़ियों में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात झाड़ियों में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।