
कोलकाता : मानिकतला विधानसभा केंद्र में श्रेया पांडे ने अभिनव प्रयास किया। कंवेनर श्रेया पांडे ने मानिकतला के अंतर्गत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक छात्रों को मां सरस्वती की प्रतिमा प्रदान की है। यहां तक की संगीत कलाकार, शिक्षकों को भी उन्होंने प्रतिमा दी है। घर – घर सरस्वती कार्यक्रम के तहत उन्होंने खुद जाकर स्टूडेंट्स, टीचर्स, कलाकारों में मां सरस्वती की प्रतिमा दी है। श्रेया पांडे ने कहा कि मां सरस्वती से यही प्रार्थना है कि विद्या की देवी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।