
डेमो पिक
बारासात : बारासात के बड़ाबाजार स्टेशन रोड इलाके में बुधवार एक मोदीखाना दुकान में भयावह आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस आग को लेकर भीड़भाड़ वाले इस इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर पस्थितियों को संभाला। साथ ही दमकल की 1 इंजन ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई की। प्राथमिक अनुमान है कि शार्ट सर्किट से वहां आग लगी थी।