
दक्षिणेश्वर : शुक्रवार की शाम जनबहूल वाले दक्षिणेश्वर-आद्यापीठ स्थित एक होटल में डकैतों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर अभियुक्तों ने गोली चलायी। उनकी गोली से रोहणा थाना की पुलिस की टीम में शामिल एक सिविक वॉलेंटियर इमरान घायल हो गया। इमरान की पैर में गोली लगी थी हालांकि रोहणा पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए हाेटल रूमम में ही अभियुक्तों को घेरे रखा और वहां मौजूद तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से वह गन भी बरामद कर ली जिसका इस्तेमाल किया गया था। घायल सिविक वॉलेंटियर काे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विस्तृत के लिये बनें रहें सन्मार्ग के साथ