
कोलकाता : राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी काे किया फोन, पूछा कब चलना है दिल्ली। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पहले ड्राफ्ट भेजिए, 24 घंटे में हम जावाब देंगे। मालूम हो कि मामला गंगातट कटाव से संबंधित है। पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर दिल्ली जाकर केंद्र को अवगत कराना चाहता है। इसे ही लेकर शोभनदेव ने शुभेंदु को फाेन किया था।