शाह ने सौगत को किया ‘खामोश’

दिल्ली ब्यूरो/मीनाक्षी भट्टाचार्य
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय को ‘खामोश’ कर दिया। दरअसल, जब गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने भाषण की शुरुआत ही की तो सौगत राय ने बीच में उन्हें टोका। इसका गृह मंत्री ने कड़े तरीके से सौगत राय को जवाब दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इतने सीनियर सांसद होकर भी बीच में टोका-टाकी करना न आपकी उम्र के लिए अच्छा है और ना आपकी वरिष्ठता के लिए। मैं बैठ जाता हूं आप भाषण करिये 10 मिनट, इस तरह का व्यवहार आपकी उम्र और वरिष्ठता के लिहाज से भी ठीक नहीं है।’ केंद्रीय गृह मंत्री बुधवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए देश में नशे और ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान वह सौगत राय की ओर से लगातार टोका-टोकी के कारण नाराज हो गये। उन्होंने सौगत राय से कहा, ‘आप शांत रहें और मेरा भाषण समाप्त होने के बाद ही बात करें।’ इसके बावजूद वरिष्ठ टीएमसी सांसद बोलते रहे तो अमित शाह का गुस्सा और बढ़ गया।वह अपनी सीट पर ही बैठ गए और कहा कि पहले आप ही बोल लीजिए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टीएमसी सांसद सौगत राय से शांत रहने की अपील की और गृह मंत्री से अपना वक्तव्य जारी रखने को कहा। इस पर सौगत राय ने भी अमित शाह से नाराज न होने को कहा तो माहौल थोड़ा हल्का हुआ और गृहमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि वह नाराज नहीं हो रहे, बस समझा रहे हैं। गृह मंत्री शाह ने कहा कि कभी-कभी बड़ों को भी समझाने की जरूरत होती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर