
टीटागढ़ : टीटागढ़ के टाटा गेट स्थित जिला तृणमूल कार्यालय के निकट आनंद तीर्थ क्लब मैदान के पास एक कमरे की दीवार पर रविवार की सुबह लोगों ने बम के दाग देखे। घटना की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू की। अनुमान है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार की रात लोगों ने पटाखे फोड़े थे जिसमें इस बम विस्फोट का पता नही चल पाया। मौके पर गए तृणमूल के मुख्य सचेतक व विधायक निर्मल घोष ने कहा कि बमों को लेकर प्रशासन ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए है। ऐसे में इलाके में क्या घटना घटी इसकी छानबीन कर पुलिस जल्द मामले का पता लगा लेगी।