
कोलकाताः मेरे जीवन की की श्रेष्ठ जनसभा आज यहां हो रही है! केशपुर की भीड़ को देखकर उन्होंने मंच पर आज ही ये बात कही। पिछले कुछ महीनों में केशपुर में तृणमूल के दो खेमों के बीच कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, समस्या पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के करीबियों और ब्लॉक उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच है। हालांकि तृणमूल नेतृत्व ने कभी आधिकारिक तौर पर गड़बड़ी को स्वीकार नहीं किया। केशपुर के आनंदपुर में शनिवार को अभिषेक ने कहा, ”मैदान खचाखच भरा हुआ है।” इसके बाद अभिषेक ने कहा, ”पश्चिम मेदिनीपुर की जनता ने आज जो प्यार दिया उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। आपने आज जो प्यार और आशीर्वाद में मुझे बांधा है, मैं आपसे वादा करता हूं, मैं विकास के माध्यम से इस ऋण को ब्याज सहित चुकाऊंगा। ”