
सबिता राय
कोलकाता: बजट के दिन एक व्यक्ति ख़ुद को विधायक कहकर विधानसभा के भीतर घुस आया था जिसके बाद ही विधान सभा की सुरक्षा को चारों तरफ़ से बढ़ा दी गई है।विधायकों को विधानसभा वाली स्टिकर लगी गाड़ियों से ही आने का अनुरोध किया गया है। स्पीकर ने कहा कि सभी विधायकों के लिये यह अनिवार्य है।
विधानसभा के सभी कर्मचारियों को भी गले में अपना आई कार्ड झूलना होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस दिन घटना के बाद विधानसभा के हर गेट पर पुलिस काफ़ी बढ़ा दी गई है। विधायकों को आई कार्ड ज़रूर दिखाना होगा।
क्या है मामला
विधानसभा में बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को विधायक बताकर अवैध तरीके से विधानसभा में प्रवेश किया था। गजानन वर्मा नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।