
बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर होगी कानूनी कार्रवाई
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या को बढ़ते देख प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस बीच 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए महानगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार की रात से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की गयी। ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर्स शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पार्क स्ट्रीट एवं विभिन्न जगहों पर अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को महानगर में 3 हजार और 1 जनवरी को साढ़े 3 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पार्क स्ट्रीट इलाके में सुरक्षा का दायित्व 4 डीसी रैंक के अधिकारियों की होगी। इनमें दो महिला डीसी होंगी। इसके अलावा 13 एसीपी रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
पार्क स्ट्रीट, शेक्सपियर सरणी एवं न्यू मार्केट इलाके में 30 पुलिस पिकेट बैठायी जाएगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस पिकेट रहेगी। पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाके में 20 सिटी वॉच मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गश्त लगाएगी। 30 पुलिस असिस्टेंस बूथ भी मौजूद रहेंगे। 11 वॉच टॉवर और 2 क्यूआरटी भी मौजूद रहेगी। 16 चर्च, 24 पार्क, शॉपिंग मॉल और मंदिर में भी पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। महानगर के 38 नाइट क्लब, बार और होटल के बाहर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। रात के समय 97 जगहों पर नाका चेकिंग चलायी जाएगी। न्यू ईयर ईव के दिन 9 डिविजनल रिजर्व फोर्स तैनात रहेंगे। इसमें इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में 15 पुलिस कर्मियों की टीम रहेगी। गंगा नदी में नजरदारी के लिए 2 रिवर पेट्रोलिंग टीम और तीन गंगा घाट पर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। इसके अलावा सफेदपोश पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।