कांचरापाड़ा में भाजपा की रैली रोकने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की, फैला तनाव

कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा के कॉलेज मोड़ इलाके में मंत्री अखिल गिरी के राष्ट्रपति को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी के आरोप में मंगलवार को बैरकपुर जिला भाजपा संगठन की ओर से प्र​तिवाद रैली निकालने को केंद्रकर तनाव फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम को रैली निकालने के बाद कॉलेज मोड़ पर भाजपा कर्मी-समर्थकों ने जब मंत्री अखिल गिरी का पुतला फूंकने की कोशिश की तो पुलिस ने इसमें बाधा दी। आरोप है कि जनबहुल वाले इलाके में पूतला फूंकना अथवा आगजनी कर प्रदर्शन को घातक बताकर पुलिस ने उन्हें रोका जिस पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया। आरोप है कि उन्होंने बाधा दिये जाने के बावजूद पूतला फूंकने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और इससे मामला बढ़ गया। दोनों पक्षाें में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। आरोप है कि परिस्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे मामला और बिगड़ गया और भाजपाइयों ने सड़क अवरुद्ध कर रोष जताना शुरू कर दिया। इसमें महिला भाजपा कर्मियों सहित कई घायल हो गये। इससे फैले तनाव व बिगड़ी परिस्थितियों को देखते हुए रैफ उतारी गयी। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को पकड़ा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह पार्टी के दिग्गज नेताओं में आगे पढ़ें »

ऊपर