
डेमो पिक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पर्णश्री थानांतर्गत शिमला पल्ली इलाके में सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गयी। मृतक का नाम सकिन्द्र कुमार (30) है। वह एमबी रोड का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सकिन्द्र जब अपनी स्कूटी पर घर लौट रहा था तभी शिमला रोड पर नियंत्रण खोने से उसकी स्कूटी सड़क किनारे लगी एक लैंप पोस्ट से जा टकरायी।