2-3 दिन लगेंगे स्थिति सामान्य होने में
पुलिस की अपील – स्कूलों के गेट के सामने बच्चों को उतारने की जिद न करें अभिभावक
बारिश के कारण भी शहर में वाहनों की स्पीड हुई धीमी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मियों की छुट्टी के बाद सोमवार को महानगर के अधिकतर स्कूल खुल गये। स्कूल खुलने के बाद पहले दिन दक्षिण कोलकाता के कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गयी। खासतौर पर सोमवार की सुबह मिंटो पार्क और शेक्सपियर सरणी इलाके के विभिन्न बड़े स्कूल खुलने के बाद एक्साइड क्रॉसिंग और एल्गिन रोड पर सुबह के समय वाहनों का जाम देखा गय। सुबह और दोपहर के वक्त वाहनों का जाम एक्साइड क्रॉसिंग तक पहुंच गया था। हालांकि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने तत्परता पूर्वक ट्रैफिक को नियंत्रित किया। स्कूल के चालू होने के समय एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, मल्लिकबाजार एवं पार्क स्ट्रीट इलाके में वाहनों की गति धीमी पड़ गयी थी। हालांकि दोपहर को छुट्टी के समय वाहनों का यातायात सामान्य था। सुबह के समय वाहनों का जाम एक्साइड क्रॉसिंग तक पहुंचने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अन्य रास्तों से वाहनों को डायवर्ट कर स्थिति को सामान्य किया। दक्षिण कोलकाता के एक ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी ने बताया कि हर छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर सुबह के समय स्कूलों के बाहर ट्रैफिक यातायात स्वाभाविक होने में दो से तीन दिन का समय लगता है। सोमवार को पहला दिन होने के कारण थोड़ी दिक्कतें आयीं। इसके साथ ही सुबह के समय बारिश होने के कारण पूरे शहर में वाहनों की स्पीड घट गयी थी।
बारिश के मद्देनजर पुलिस कर रही है विशेष अपील
पुलिस सूत्रों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में बारिश का मौसम चालू होने जा रहा है। सोमवार की सुबह भी स्कूल चालू होने के समय बारिश हो रही थी। ऐसे में देखा गया कि विभिन्न स्कूलों में प्राइवेट कार से आने वाले छात्रों को अभिभावक स्कूल के गेट पर कार से उतार रहे थे। इसके कारण पूरी सड़क पर जाम लग जा रहा था। कई बार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने विभिन्न कार ड्राइवर और अभिभावकों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं सुन रहे थे। पुलिस का मानना है कि एक बार बारिश का मौसम चालू होते ही इस तरह की घटनाएं बढ़ जाएंगी। इसलिए पुलिस की ओर से प्राइवेट कार से बच्चों को छोड़ने आने वाले अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को स्कूल के गेट के पहले उतार दें। लोगों से अपील की जा रही है कि वह स्कूल के गेट के सामने कार से बच्चों काे उतारने की जिद न करें। इसके कारण अन्य लोगों को दिक्कत होती है और इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अधिकतर बड़े स्कूलों के बाहर ट्रैफिक संभालने वाले ईस्ट ट्रैफिक गार्ड ने स्थानीय कई समस्याओं पर रणनीति तैयार की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कूल के दौरान रॉडन स्ट्रीट, लॉडन स्ट्रीट, मोइरा स्ट्रीट सहित विभिन्न इलाकों से पुलिस ने पार्किंग हटाने का फैसला किया है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब अन्य उपाय भी किए जाएंगे।
Schools reopened : पहले दिन स्कूलों के बाहर ट्रैफिक संभालने में आयी दिक्कत
Visited 101 times, 1 visit(s) today