
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के गिरीश पार्क इलाके में बैठकर अमरीकी नागरिकों को चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस भंडाफोड़ किया है। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत चित्तरंजन ऐवन्यू स्थित जंक हाउस की है। पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर में छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम परवेज अफसर (25), शेख इजाज (24) और अभिषेक सिंह (32) हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।