
कोलकाताः भाजपा ने कुछ अहम सांगठनिक बदलाव करते हुए पश्चिम बंगाल का संयुक्त सांगठनिक महासचिव सतीश धोंद को बनाया है। यहाँ उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती को लेकर पार्टी में काफ़ी असंतोष था। उन्हें हटाए जाने की मांग भी काफ़ी समय से की जा रही थी। अब सतीश धोंद संयुक्त तौर पर अमिताभ के साथ सांगठनिक महासचिव की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।