
बनगांव : बनगांव थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम बनगांव-बागदा रोड पर ट्रक के धक्के से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। वहीं उसकी पत्नी व बेटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्य रूप से बागदा के मालिपोंता का निवासी आजीबर मंडल (42) इसदिन किसी काम से बनगांव के आरामडांगा गया हुआ था। वहां से घर वापसी के दौरान ही वे लोग दुर्घटना का शिकार हो गये। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।