
कोलकाताः साल की शुरुआत में टॉलीवुड से बुरी खबर आ रही है। निर्देशक संदीप चौधरी का 44 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है, लेकिन उनकी एक और पहचान है, वह मशहूर डायरेक्टर अंजन चौधरी के बेटे थे। डायरेक्टर के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार सदमे में है। दरअसल, 17 दिसंबर को शूटिंग फ्लोर पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद संदीप को इकबालपुर स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। इसके अलावा ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता था। संदीप ने आखिरकार मंगलवार 3 जनवरी को अंतिम सांस ली।