
कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट स्थित आवास पर बैठक बुलाई है। दोपहर डेढ़ बजे से ही दीदी के घर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन आज दीदी के ही तरह तैयार होकर पहुंची सायनी घोष ने आज कालीघाट पहुंचकर अपने ‘attire’ से सभी को हैरान कर दिया। नीले बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी। लेकिन दीदी की तरह उतनी संकीर्ण बॉर्डर नहीं है। थोड़ा चौड़ा साथ ही गहरे नीले रंग का थ्री क्वार्टर स्लीव ब्लाउज भी पहना हुआ है। इसके साथ ही सायनी ने दीदी की तरह सफेद हवाई चप्पल भी पहन रखी है।