
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंकिम मुखर्जी सारणी जो कि साहापुर रोड के नाम से लोकप्रिय जो दुर्गापुर ब्रिज को ताराताला से जोड़ती है, वह आंशिक रूप से एक महीने के लिए बंद रह सकता है। जानकारी के मुताबिक सिवरेज के काम के कारण बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर इसे पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यहां काफी पुरानी समस्या जलजमाव का है, इस काम के पूरा होने पर वह समस्या दूर हो जायेगी। वार्ड 81 में बंकिम मुखर्जी सरनी पर विभिन्न स्थानों पर लगभग सात मैनहोल के निर्माण की अनुमति देने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। करीब 26 जून तक यह डायवर्जन रह सकता है। शनिवार से ही खुदाई का काम शुरू हो गया तथा वाहन दो लेन से गुजर रहे हैं।